Article Detail

 

मैंने आज तक कई रिश्तों के माध्यम से कोशिश की उसमें मुझे जो अनुभूति हुई वो आप लोगों के सम कक्ष रख रहा हूँ ।
आज के विचार से में पैरेंट्स को यह बताना चाहूंगा कि कुछ चीजों में आपको अपने बच्चों को समझना चाहिए ,क्योंकि बच्चे यह सब चीजें शादी के 10-15 साल बाद अनुभव करते हैं इसलिए सगाई के वक्त उनको यह बातें समझ नहीं आती।

आज हर लड़की एक स्मार्ट लड़के के सपने देखती है जो Financially साउंड भी हो ताकि उसके जीवन में कोई अभाव ना हो। अगर आप पूछते हैं Looks क्यों? तो इसका जवाब होगा हमारा Ego, क्योंकि जब हमारी सगाई होगी तब फ्रेंड्स कहेंगे "wow तेरा fiancee तो बहुत स्मार्ट है" तो यह हमें बहुत खुशी देगा और फिर Financially आप साउंड लड़का चाहते हो ताकि आप एक Llavish लाइफ जी सकें।

फिर आप एक अच्छी सिटी में शादी करना चाहते हैं जहां अच्छी घूमने की जगह हो ,बच्चों के लिए अच्छी स्कूल और कॉलेज हो ,ताकि उनका भविष्य बहुत बढ़िया हो, याने कुल मिलाकर बच्चों की तीन ख्वाहिश होती है. अब फिर पेरेंट्स की बारी, पेरेंट्स चाहते हैं लड़के वालों की Reputation अच्छी हो ,और दूसरा कुंडली मिलान।

Total 5 चीज़े हर लड़की वाले आज देखते हैं ,पर क्या यह 5 चीजें आपको मिले ऐसा जरूरी है ?कई एक भी Adjustment ना करने के चक्कर में आपकी लड़की की 30 साल तो नहीं हो गई। कई बार मैं देखता हूं लड़की खुद Average Looking है और उसके घर की भी Financial Status कोई ज्यादा अच्छी नहीं है वहां पर भी यह सब Demands रहती है।

आजकल सगाई केवल इसलिए मुश्किल नहीं हो गई क्योंकि 100 लड़कों के सामने 88 लड़कियां ही है, क्योकि लड़कियों की सगाई में भी प्रॉब्लम आती है ...इसलिए आप मुझे पूछे तो मैं कहूंगा सगाई शादी आज एक बड़ी समस्या है ,क्योंकि हमारी डिसीजन मेकिंग अच्छी नहीं हैं।

जिस समाज में 25 साल लड़की की शादी की उम्र है ,वहां लोग 30 साल में कुंडली मिलाने को कहते हैं. मित्रों क्या आप जानते हैं अगर आपकी समाज में लड़की की शादी की उम्र 25 है तो उसके बाद हर एक साल में आपके पास ऑपशन आधे से आधे होते जाएंगे .22 साल में आपके पास साल के 20 बायोडाटा आ रहे थे .28 में आपके पास मुश्किल से भी 5 भी नहीं आते होंगै।

तो हम क्यों नहीं सही डिसीजन मेकिंग करते ,आप देखिए आपके बच्चों की आदत क्या है ,अगर वह पूरी तरह सुविधाभोगी है तो आप पैसे वाले ससुराल देख लीजिए ,Looks और दूसरी चीजों में थोड़ा Compromise कर लीजिए, अगर वह मिडिल क्लास में मैनेज कर सकती है तो पैसे वाले Chapter पर Compromise कीजिए।

अगर उसकी उम्र 25 से ज्यादा है तो अब कुंडली मिलान को साइड कीजिए, क्योंकि इस चक्कर में आप कई अच्छे Option Miss कर रहे हैं.. लोग सोचते हैं सब कुछ है कर्मो और योग से होगा पर यह गलत है, शादी के मैटर में ...अगर सगाई नहीं होती तो उस में ग्रहों से ज्यादा कारण है आपके डिसीजन नहीं ले पाना।

मुझे कल एक पिता मिले जिनके पास अच्छा पैसा है, उनके लड़की की उम्र 30 साल हो गई वह गजब टेंशन में थे ,बस जैसे ज्योतिष ही उन की आखिरी उम्मीद हो ,वह सोचते हैं कि बस इसके योग शुरू हो जाए तो शादी अपने आप हो जाएगी ,मित्रों ज्योतिष और योग से कुछ नहीं होना है ,ऐसा समझ लीजिए आपके लड़के की उम्र 21 हो गई तो उसके शादी के योग शुरू हो गए और 25 के बाद वो कमजोर होना शुरू हो जाएंगे।

अपने बच्चों की आदत को समझकर उसके हिसाब से उनका पार्टनर Choose कीजिए ,और थोड़ा बहुत उन्हें समझाइए कि वह जिस चीज की जिद कर रहे हैं ,Short Term में हो सकता है वह बहुत Important है पर Long Term वो दुख का कारण बन जाएगा. आज 28 साल की लड़की की शादी नहीं होती तो लोग कहते हैं इसके योग कमजोर है पर मैं यह कहूंगा इनके Parent का डिसीजन मेकिंग कमजोर है जो सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैंl

इसलिए सोच बदलिए पांच जरूरतों मै से कई बार आपको सब मिले ऐसा जरूरी नहीं .आप 21-22 कि उम्र तक इनको Expect करें अच्छा है लेकिन 30 के बाद भी आप वैसे ही जीद करें कि हम तो यह सब चीज़े Perfect ही चाहिए तो एक बार फिर सोचिए कहीं यह आपकी डिसीजन मेकिंग Weakness के कारण तो नहीं हो रहा है।