Article Detail

 

कोई भी रिश्ता किसी के कहने सूनने पर ना करे अगर कोई मध्यस्थ भी क्यों ना हो या आपके करीबी रिश्तेदार या फिर आपके ब्याईसा क्यों ना हो रिश्ता उनके कहने पर तय ना करे जब तक आप और आपका परिवार पूरी तरह जाँच पड़ताल ना कर ले।

इसलिए माता-पिता ,समाज बंधू और परिवार, हमेशा ध्यान रखे की किसी के कहने सूनने पर अपने बच्चो का रिश्ता तय न करे चाहे कुछ भी हो जाये या कोई भी मज़बूरी हो वरना जिन्दगी भर अफ़सोस करने के अलावा कुछ नहीं बचेगा और जब रिश्ता में कुछ प्रॉब्लम आ जाती है तब को आपके मीडिएटर काम नहीं आयेंगे न ही आपके रिश्तेदार और ना ही आपके ब्याईसा। सब लोग आपसे किनारा कर देंगे और तब आपको ही अपने प्रॉब्लम को फेस करना पड़ेगा।

दूसरी बात की रिश्ता तय करने से लिये किसी भी परिश्तिति में जल्दबाज़ी ना करे नहीं तो ये कभी कभी किसी को जल्दबाजी महंगी पड सकती है।

तीसरी बात की रिश्ता तय करने से पहले उस परिवार की पूरी जानकारी प्राप्त करे। उस परिवार का पुराना इतिहास भी मालूम करने की कोशिश करे।लड़के-लड़की की पूरी जानकारी उसके शहर जाकर या अपने रिश्तेदार के माध्यम से जरुर जान ले। अगर आप अपने घर बहु ला रहे है तो लड़की के माँ और नानी के विचार और संस्कार और इतिहास को तो बिना भूले पता करे क्योकि लड़की के ८० % विचार,सोच और संस्कार अपने माँ और नानी पर जाते है। ये बहोत जरुरी है आज के समय में।अगर जमाई ढूढ़ रहे है तो लड़का क्या करता है। सर्विस या बिज़नेस तो उसकी पूरी जानकारी ले। लड़का कितना कमाता है। लड़के को कोई गलत शौक तो नहीं इसकी जानकारी निकालने की कोशिश करे। लड़के का स्वभाव आदते मालूम करे।

हमेशा याद रखे की कोई भी परिस्थिति में किसी की बात में ना आये और रिश्ताकरते समय आँख बंद कर किसी पर भी भरोसा ना करे। आज के वक़्त में समाज में ऐसे भी लोग (मध्यस्थ) है जो कोई भी रिश्ता करा देते है। ऐसे लोगो से सावधान भी रहने की जरुरत है। उनका काम और ड्यूटी सिर्फ रिश्ता करके शादी करने तक होती है और जैसे ही उनको उनके पैसे मिल जाते है वो आपके तरफ कभी मुड़कर देखेंगे भी नहीं। इसलिए समय आ गया है की रिश्ता किसी के कहने और सुनने पर कभी भी ना करे।
आजकल बहोत लोग ऐसे होते है जो अपनी गलत जानकारी देकर रिश्ता करने की कोशिश करते है और किसी की जिंदगी बर्बाद करने से डरते नहीं है इसलिए माता पिता और परिवार रिश्ता करते समय पूरी जानकारी लीजिये उसके बाद पूरी जाँच पड़ताल करिये और रिश्ता करते समय कोई जलबाज़ी ना करे।

रिश्ता तय करते वक़्त इन कुछ बातो ख्याल रखकर हम अपने बच्चो का वैवाहिक जीवन हैप्पी वाला बना सकते है।




स्वर्णकार रिश्ते 
एडमिन टीम 
मोबाइल: 9029731422
www.swarnkarrishtey.in