Article Detail

 

आजकल घर में सभी के पास अपना अपना मोबाइल होता है और जैसे ही लड़के लड़की की सगाई हो जाती है उसी दिन से आज की युवा पीढ़ी बाते और चाटिंग करने लगते है और बात भी 10-15 मिनिट्स नहीं करते घंटो घंटो तक बातो में लगे रहते है और बातो बातो में ऐसी बाते कर जाते है जो सगाई टूटने का कारण बन जाती है। 

मैंने ऐसे कई युवक-युवतिया देखी है जिनका रिश्ता सिर्फ और सिर्फ मोबाइल के कारण टूट गया। मैं यह नहीं कहता की सगाई के बाद मोबाइल या फ़ोन पर बाते करना गलत है लेकिन हमें क्या बाते करना है उसमे लिमिट होनी चाहिए।आप रोज बात करे लेकिन जादा और ऐसी बाते ना करे जो बाद में आपके रिश्तो में दरार डाल दे। कभी कभी तो युवा पीढ़ी हनुमुन कैसा हो या फॅमिली प्लानिंग की बाते कर जाते है। कभी कभी तो सगाई के बाद लड़के-लड़की पूरी रात बाते कर जाते है और सुबह होने पर पता चलता है की उनोने पूरी रात बाते करते रहे। ऐसे में कभी कभी हमें अहसास भी नहीं होता है की हमने सामने वाले से क्याक्या बाते कर ली क्योकि पहला प्यार और सगाई में आज की युवा पीढ़ी सातवे आसमान पर होते है।पहले ज़माने में मोबाइल नहीं थे और घर पर फ़ोन 
रहते थे और जब बाते होती थी तो वो बहोत कम होती थी या पॉइंट तो पॉइंट होती थी और प्यार और परिवार की बाते की होती थी और परिवार का कोई ना कोई आस पास होता था लेकिन आज के जनरेशन को किसी का कण्ट्रोल नहीं होता है अब वो अपने मोबाइल से जब चाहे तब अपने दिल की बाते कर सकता या लिख सकते है लेकिन जब आप बाते करे तब विषय और शब्दों का सोच समजकर उपयोग करे ताकि आप एक दुसरो को समज सके और आपका प्यार बढ़ सके ना की ये सब आपको आगे जाकर आपके रिश्तो में दरार का कारण बने।
युवाओ,आप सगाई के बाद अपने जीवनसाथी से बात करे तो सोच समजकर,पॉइंट तो पॉइंट बाते करे। ऐसे विषय को ना छेड़े की जो कॉम्प्लीकेट हो।अगर सामने वाला ऐसे बात करे तो उसको मना कर दे या प्यार से समज़ये की ये बाते अभी नहीं कर सकते है।आप सगाई के बाद अपने अपने स्वभाव,अपने भविष्य,अपने पढाई करियर अपने रिश्तेदार,अपने परिवार,संस्कार,अपने कॉलेज/कंपनी, गुणों,अच्छी आदतों,प्यार की बाते करे। ताकि आप अपना वैवाहिक जीवन बेहतर कर सके और किसी के साथ भी सगाई के बाद रिश्ता टूटना की नौबत ना आये क्योकि उससे उसको बहोत ठेश पहोचति है और मानसिक और सामाजिक परिशानिया का सामना करना पड़ता है और साथ साथ पुरे परिवार को तकलीफ छेलनी पड़ती है।
इसलिए युवा पीढ़ी से अनुरोध है की मोबाइल पर बाते करे,चाटिंग करे लेकिन समय और विषय और शब्दों को सोच समजकर उपयोग करे और अपने परिवार या अपने सीक्रेट बातो को ना बताये।


स्वर्णकाररिश्ते
www.swarnkarrishtey.in