Article Detail

 

आज के समय मे युवक-युवतियाँ 30 साल की उम्र में शादी करते है। 35 की उम्र में मातापिता बनते है और 55 की उम्र में बुढ़े होने लगते है।जब जिमेदारियाँ निभाने और नाती-पोतों का सुख लेने का समय आता है तो चल बसते है।जिंदगी में पैसा कमाना सब कुछ नही है। जिंदगी का लुत्फ या आनंद उठना भी जरूरी है। इसलिए अपने बच्चो की शादीयाँ सही समय पर करके 50 साल के पहले बहु जमाई का सुख और 55 साल के पहले पोता-पोती और नाती के साथ खेलते का सुख का आनंद भी लीजिये। यही जिंदगी का असली आनंद है।



स्वर्णकार रिश्ते
www.swarnkarrishtey.in