Article Detail

 


रिश्ता करने में जल्दबाज़ी ना करे.....*

शादी जीवन का टर्निंग पॉइंट होता है। अच्छा जीवनसाथी मिल गया तो आपको आबाद कर देगा। खुशिया और सफलता से आपका जीवन भर देगा। लेकिन अगर जीवनसाथी झूठा/फरेबी/नासमझदार निकल गया तो आपको पूरी तरह बर्बाद कर देगा। दुःख,जख्म, दर्द और परिशानियाँ ,आपका और आपके परिवार ला जीवन का हिस्सा बन जायेगा। आर्थिक और मानसिक रूप से आप बिखर जायेंगे और उसमे से उभरनेमे सालो साल लग जाते है। इसलिए सोच समज़कर पूरी जानकारी के साथ उस लड़की-लड़के का स्वभाव,गुणों को दो तीन मुलाखात कर परखना होगा। 
परिवार कैसा है लोग कैसे है उनके अचार विचार,उनके रीती रिवाज को जानना ही होगा। लड़का लड़की की सोच,उसके विचार और उसकी अपेक्षाओं को पहले समझने की कोशिश करे। यह भी देखे की लड़का-लड़की या उसका परिवार लालची तो नहीं। उसका परिवार सन्मान और विश्वास के लायक है या नहीं। 
उस शहर और गांव में जाकर आस पडोस और अपने किसी रिश्तेदार या दोस्तों से उस परिवार का पुराना इतिहास ढूढने की कोशिश करिये। रिश्ते के पहले "हां या ना" करना आपके पास एक ऑप्शन होता है और एक बार शादी हो गई फिर उस बंधन से निकलना या छूटकारा नहीं मिलता और मिल भी गया तो बहोत बड़ी किम्मत चुकानी पड़ती है। आपकी गलती ना रहने पर भी गलत जीवनसाथी या परिवार मिल जाने पर आपको समय और पैसो की बर्बादी और परिवार को शर्मिदगी झेलनी पड़ सकती है।
इस लिए रिश्ता बड़ी सोच समज़कर,पूरी जानकारी लेकर और पूरी तरह सटिस्फैक्शन (Satisfied) होने पर ही उस रिश्ते को हां करे और बात पक्की करे। 
आज के समय में रिश्ता करने में जल्दबाज़ी ना करे और रंग रूप से किसी को भूल से भी ना परखे।



स्वर्णकार रिश्ते 
www.swarnkarrishtey.in