Welcome to Swarnkar Rishtey

 

   

आदरणीय समाजबंधू,

 

सादर प्रणाम। 

 

स्वर्णकार समाज की वैवाहिक वेबसाइट "स्वर्णकाररिश्ते" में आपका स्वागत है। 

 

"सपनें बुन बुन , कलियाँ चुन चुन मनोरम बेला आई। 
प्रभु कृपा और प्यार आपका जो, घर बाजेगी आपके शहनाई।।"

 

 

आपको सूचित करते हर्ष हो रहा है की समाज में शादी ब्याह हेतु समाज की यह एक मात्र विवाह योग्य युवक / युवतियों की जानकारी उपलब्ध करने वाली वेबसाइट है जो आपको अपने विशाल डाटाबेस की मदद से सही जीवन साथी चुनने में मदत करता है।


स्वर्णकाररिश्ते वेबसाइट के माध्यम से हम आपको विवाह संबध के लिए अच्छा जीवनसाथी खोजने की सुविधा देने की कोशिश कर रहे है। 

 

"विवाह ऐसा अनमोल-पवित्र बंधन है, जिससे जिंदगी की एक नई शुरूआत होती हैं। 
रखिए कदम, इस नई दुनिया में 'स्वर्णकाररिश्ते' के साथ।" 

 

समाज में विवाह योग्य युवक युवतीयो की जानकारी देने के लिए वैवाहिक वेबसाइट का उपयोग करते हुये स्वर्णकार-रिश्ते की सुरुवात की है। 


अतः आपसे सविनम्र निवेदन है कि आप अपने घरो के विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों/ बच्चों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पूर्ण विवरण व फोटो सहित हमारे साथ साजा कर सकते है वो भी नि:शुल्क।


आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा आपको गाव गाव -शहर शहर भटकने से मुक्ति मिलेगी।
हमारा उद्देश्य है की समाज के विवाह योग्य युवक युवतीयो को अच्छा जीवनसाथी मिले।

 

समाज के इंजिनियर, डॉक्टर, शिक्षक, सीए, एमबीए, उच्च शिक्षित, व्यवसायी, वकील, प्रोफेशनल कार्यरत, अभिनेता, अंडर ग्रेजुएट, खिलाडी, उद्योगपति, प्रशासनिक सेवारत, मंगली, आंशिक मंगली, सादा, अविवाहित, तलाकशुदा इत्यादि समाज के विवाह योग्य युवक युवतीयो का परिचय के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग कर जल्द नतीजे के लिए हम लेकर आये है "स्वर्णकार रिश्ते" वैवाहिक वेबसाइट जो सभी समाज के लोगो के लिए नि:शुल्क है।

 

सोचिये मत .....जल्दी से स्वर्णकार रिश्ते में बायोडाटा रजिस्टर करिये।

 

"रिश्ता मिलेगा वैसा, आप चाहते हैं जैसा"

 

'स्वर्णकाररिश्ते' के माध्यम से स्वर्णकार समाज के लिए कुछ अच्छा करने की एक छोटीसी कोशिश कर रहे है। 


समाज के इस आधुनिक नयी सोच और कोशिश में आप सभी समाज बंधुओ, महिलाओं, बुजुर्गो और युवाओ के सुझाव, मार्गदर्शन, आशीर्वाद एव सहयोग


प्रदान करते रहे। इसी आशा और विश्वास के साथ आप और हम सभी इसी तरह स्वर्णकार समाज की इस वैवाहिक वेबसाइट 'स्वर्णकाररिश्ते' के माध्यम से आपस आपस में जुड़े रहकर समाज एकता का परिचय दे। 

 

धन्यवाद !

 

संस्थापक एव एडमिन:
नंदकिशोर हीरालालजी वर्मा (मोसूण), बी.ई.सिविल 
अमरावती (महाराष्ट्र)

: +91-9029731422, +91-8550900291
: +91-9029731422
:  nandkishor77@gmail.com
:  https://www.facebook.com/nandkishor.varma