Article Detail

 

आजकल किसी भी माँ-बाप के लिए अपने पुत्र अथवा पुत्री की शादी-ब्याह बहोत कठिन काम हो गया है। अपने बेटे-बेटियों के लिए अच्छा जीवनसाथी मिले यही हर माता पिता का सपना होता है लेकिन आज माता पिता को अपने विवाह योग्य युवक-युवतीयो के लिए अच्छा हमसफ़र ढूढने में काफी परिशानी आ रही है उसे हल करने की दिशा में युवक-युवती परिचय सम्मेल सराहनीय प्रयास है। किसी भी परिवार के लिए अपने पुत्र अथवा पुत्री के अनुरूप योग्य जीवन साथी की तलाश बहुत श्रमसाध्य और खर्चीली प्रक्रिया है। इसके चलते कई बार गैरवाजिब मांगें भी मानने को बाध्य होना पड़ता है। परिचय सम्मेलनों में इतनी पारदर्शिता होती है कि किसी प्रकार के लेन-देन अथवा दहेज जैसी कोई समस्या पैदा ही नहीं हो पाती है। दोनों पक्ष को एक दूसरे के परिवारों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। युवक के साथ युवती को भी यह अवसर प्राप्त होता है कि वह अपने जीवन साथी के विषय में स्वयं निर्णय ले सके।आज की इस भागम-भाग की जिन्दगी में समाज को परिचय सम्मेलनों के माध्यम से एक मंच पर युवक-युवतियों को बुलाना समय की आवश्यकता हो गया है। 
क्योंकि ऐसे परिचय सम्मेलन के माध्यम से युवक युवतियों को मनचाहा जीवनसाथी मिलने में आसानी होती है और विवाह शादियों में जो खर्चा किया जाता है। उस पर भी अंकूश लगता है। इन सम्मेलन में वर और वधु, दोनों पक्ष को अपनी संतान के लिए योग्य जीवन साथी चुनने के लिए एक ही स्थान पर अनेक विकल्प सहजता और सरलता से उपलब्ध होते हैं। 
और युवक-युवतियां एक दूसरे को आपस में जानने का मौका मिलता है ताकि भविष्य में उनका जीवन सफल रहे। 
विवाह सम्बन्धों के तय होने की प्रक्रिया में कुरीतियों की समाप्ति के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक सशक्त माध्यम है।परिचय सम्मेलन से समाज में चेतना आती है, प्रत्येक वर्ष इस तरह के सम्मेलन होने चाहिए ताकि समाज में दहेज़ प्रथा ओर भी व्याप्त बुराइयां को दूर करने मे मदत हो सके।
भागदौड़ की जिंदगी एवं फिजूलखर्ची से बचने के लिए स्वर्णकार समाज द्वारा किए जा रहे आयोजन का अधिक संख्या में समाज के लोगों को लाभ उठाना चाहिए। 
परिचय सम्मेलन समाज को एकजुट रखने का महत्वपूर्ण माध्यम बनते जा रहे है। 
अधिक से अधिक समाज बन्धुओ को इसके बारे में जागरूक करना हें और जाग्रति पैदा करनी हें| इसलिए अधिक से अधिक समाज बन्धुऒ को लाभ मिल सके
“समय पैसे की बचत और अभिभावकों की चिंता का समाधान” इसी उद्देश्य से की गयी समाज सेवा का नाम हें युवक-युवती परिचय सम्मेलन।