Article Detail

 

शादी दो लोगों का मिलन ही नहीं बल्कि दो परिवारों को आपस में जोडा है। शादी होेने के बाद लडका और लडकी दोनों की ही जीवन में परिवर्तन तो आता है इसके साथ ही एक बडी जिम्मेदारी हो जाती है या यह क हिए कि दोनों की दुनिया बदल जाती है। सब कुछ ठीक होने के बावजूद, मानसिक तौर पर लडका-लडकी शादी के लिए तैयार नहीं है तो विवाह का पवित्र बधंन ज्यादा दिन नहीं चलता।

मानसिक तौर पर तैयार 
1-क्या मैं शादी करने और किसी की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूँ। 
2-मैं अपनी पूरी लाइफ किसी ओर के साथ बिता सकती हँू। 
3-हमारे बीच इतनी अंडरस्टैंडिग बन पाएंगी, कि हम एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर कर पाएंगे।
4-शादी के बाद हम दोनों की सोशल लाइफ और आजादी में बदलाव आ जाएंगा। यह सवाल लडका-लडकी दोनों से हैं, अगर आप इनके जवाब पॉजीटिव हैं। तो मानसिक रूप से खुद को तैयार कीजिए और अगर निगेटिव है, तो आप इन बातो पर शादी करने से पहले गौर जरूर कीजिए।

लडकियां कैसे करें एडजेस्ट 
आप एक बात तो पूरे तौर पर समझ लें, कि अब आपकी दुनिया पूरे तौर पर बदलने जा रही हैं।ससुराल में आपको मायके जैसी आजादी की जिंदगी नहीं मिलने वाली यहां तो आपको एक जिम्मेदार बहू के तौर पर हर रिश्ते को निभाना होगा। ससुराल में आप को अच्छी जीवनसाथी, बडी/छोटी आदर्श बहू और भाभी के रूप में रहना होगा। हर भूमिकाओं में खुद को अच्छा और आदर्श साबित करना होगा। आप पर मायके और ससुराल दोनों की ही जिम्मेदारी है, इसलिए इन के बीच संतुलन बनाएं रखने की जिम्मेदारी आपकी है। 
इसलिए कभी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश न करें और न ही तुलना करके किसी को भी कम या ज्यादा न माने यह बात हमेशा याद रखें कि हर घर और वहां के नियम अलग होते हैं। घरवालों के खिलाफ पति को भडकाने की कोशिश न करें। अगर आपको कोई बात असुविधाजनक या गलत लगे, तो अपनी बात सलीके से अपने पति से कहे। आप कितनी ही गुणी क्यों न हो, अगर आपको खाना ठीक से बनाना नहीं आता है तो ससुराल में नीचा देखना पड सकता है।
आपके बनाए भोजन को लेकर परिवार में हर किसी के कुछ न कुछ अरमान होते है। साथ ही पति देव भी चाहता है, कि उसकी पत्नी की हर कोई तरीफ करें। इसलिए आप खाना अच्छे से बनाना सीखे नहीं तो कोई पाक कला का कोर्स जरूर कर लें। अगर आप वर्किंन वुमन हो तो जिम्मेदारी और बढ जाती है घर और ऑफिस के कामों में संतुलन का बनाना ऊपर से ससुराल के नए वातावरण के अनुरूप बनाना कोई आसान काम तो है नहीं लेकिन मन में पूरे तौर पर ठान लें और पक्का सोच, विचार करके आपको सफलता जरूर प्राप्त हो जाएगी।

लडके कैसे करें एडजेस्ट
1-लडके की पूरी दुनिया बदलने वाली है। वह एक लडकी को अपने जीवन का हिस्सा बनाने जा रहा है। वह अपने घर-परिवार को छोडकर आपके साथ पूरे विश्वास के साथ आपके घर-परिवार को अपना रही है जैसा आप कहते हो करती वहीं जैसा रखते हो रहती है उसके अब हर खुशी/गम बस आप से ही हैं। तो ऎसे में उस की हर बात का ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। 
2-लडकों को अपने घर के साथ-साथ ससुराल में भी तालमेल बैठाना चाहिए जिससे घर और ससुराल दोनों का माहौल मधुर व खुशहाल बना रहेगा। 
3-समाज में हर परिवर्तन की अपेक्षा सिर्फ लडकी से ही की जाती है बस हर प्रकार से लडकी ही खरी उतरे। तो इसी स्थिति में पति को चाहिए कि वो अपनी पत्नी को पूरे तौर पर सहयोग करें। 
4-लडकियां बहुत उम्मीद के साथ अपने जीवनसाथी को एक आदर्श पति के रूप में देखना चाहती है इसके चलते आप जिम्मेदार और समझदार बनें। इसके अलावा आप अपने स्वभाव व आदतों का गंभीरता से विचार करें, और अगर कहीं आपको ऎसा लगें कि आप इस बंधन या शादी जैसी बडी जिम्मेदारी को उठाने के लिए पूरे तौर पर तैयार नहीं है तो शादी न करना ही ठीक है।

शादी को निभाना दोनों के लिए जरूरी है  
विवाह के मायने लडका-लडकी दोनों को अच्छे से समझने होगें तभी यह रिश्ता पूर जिंदगी कामयाब बनेगा। आप जितना एक दूसरें के प्रति ईमानदार होगें। रिश्ते में कभी खटास आ ही नहीं सकती। शादी की सफलता के लिए पति-पत्नी का आदर्श होना इतना मायने नहीं है जितना कि सहज रूप से एक-दूसरे को सही रूप में स्वीकरना, समझना व सामंजस्य बनाना होता है। एक-दूसरे पर विश्वास और भरोसा पैदा करना।