Article Detail

 

समाज में कुंडली मिलन के साथ साथ inquiry भी एक वजह बनती जा रही है जिस कारण समाज के अविवाहित युवकों और युवतियों की आयु बढ़ती जा रही है।कुंडली मिलान पर कई बार चर्चाएं हुई पर inquiry पर कोई चर्चा सुनने में नहीं आती है। आजकल कई केसेस आ रहे हैं जहां  समाज से inquiry गलत मिलने पर बात आगे नहीं बढ़ पाती मुलाकात तक नहीं होती।
ध्यान देने की बात यह है कि आप जिस व्यक्ति से inquiry निकाल रहे हैं, वह किसी तीसरे व्यक्ति को कॉल करता है, तीसरा किसी चौथे व्यक्ति को कॉल करता है ...अगर पार्टी के दोस्त को कॉल लग गया तो inquiry अच्छी अगर दुश्मन को कॉल लगा तो inquiry गलत।
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि मनुष्यों में एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या बहुत बढ़ गई है, ऐसे बहुत कम रिश्ते बचे हैं जिनमें खटास नहीं है। कुछ लोग इस खुश फहमी में रहते हैं कि उनकी  inquiry गलत नहीं निकल सकती.. तहकीकात करने पर पता चलता है कि इनके प्रिय जन और उनके करीबी मित्र ही इनके बारे में गलत बातें कहते हैं।यह वही समाज है जिसने किसी समय प्रभु राम , मां सीता से लेकर कृष्ण पर भी लांछन लगाए थे।
याद रखें कि राजा जनक ने सीता माता को सूझबूझ कर हि प्रभु राम को सौंपा था।
अच्छे-अच्छे घरों के पढ़े-लिखे लड़के लड़कियां 32/34/36 की उम्र तक बैठे हैं।कुंडली के साथ-साथ लोग inquiry में फंस रहे हैं। याद रखें भगवान कृष्ण के मामा कंस थे और पांडवों के चाचा धृतराष्ट्र थे। तो हम किस खेत की मूली है।
कई जगह inquiry सही मिलने के बावजूद कुछ हफ्तों में सगाई टूट रही है और कुछ महीनों में शादी टूट रहि है, इसकी वजह क्या है?
हमे सचेत रहने की आवश्यकता है केवल बाहर की सजावट पर ध्यान ना दें।बच्चियों के अभिभावकों को ज्यादा चिंता होती है क्यूकि समाज में कन्याओं की बदनामी बड़े आसानी से हो जाती है,कन्या जवाब देती है तो तेज कहलाती है चुप रहती है तो उनको अधिक प्रताड़ित करते है। ध्यान रखें फलों से लदे वृक्ष को ही पत्थर मारे जाते हैं।
अंततः सिर्फ और सिर्फ मुलाकात करने पर ध्यान दें inquiry में ना फंसे।
इंटरेस्टेड परिवार से मुलाकात करें उनके घर पर जाए दुकान पर जाकर मिले और अपने अनुभव से जांच पड़ताल करें अपनी बुद्धि से डिसीजन ले .. किसी दूसरे या तीसरे की बुद्धि से डिसीजन ना लें।केवल मोबाइल पर व्हाट्सएप-व्हाट्सएप खेलने से कुछ नहीं होगा।
यदि आप 15 दिन में भी एक परिवार से मुलाकात करते हैं तो साल में 26 परिवारों से मिलना होगा और हमारे युवकों युवतियों के विवाह में शायद इतना कष्ट ना हो

एक बच्चि का पिता 🙏🏼